पार्किसन बीमारी का सबसे बेहतर इलाज इंदौर मे – डॉ नवीन तिवारी – एशियन न्यूरो सेंटर

Parkinson / पार्किंसन बीमारी क़्या है और उसके लक्षण क़्या है ? - डॉ नवीन तिवारी
पार्किंसन बीमारी क़्या है और उसके लक्षण क़्या है ? – डॉ नवीन तिवारी – एशियन न्यूरो सेंटर, इंदौर
January 3, 2022
पैरों की जलन के कारण और इलाज, उपाय - डॉ नवीन तिवारी - एशियन न्यूरो सेंटर
पैरों की जलन के कारण और इलाज – डॉ नवीन तिवारी – एशियन न्यूरो सेंटर
January 10, 2022
Show all

पार्किसन बीमारी का सबसे बेहतर इलाज इंदौर मे – डॉ नवीन तिवारी – एशियन न्यूरो सेंटर

पार्किन्सन बीमारी का इलाज़ वैसे तो आज के समय में भी संभव नहीं लेकिन इसके लिए दवाइयों तथा कुछ खास सर्जरी और थैरेपी के ज़रिये आप अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं | इसके लिए आप कैसा भी इलाज़ करवा सकते हैं लेकिन आपको हमारे यहाँ कुछ बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम मिलेगी, जिनसे आप सही और नियमित इलाज़ प्राप्त कर सकते हैं | दवाइयों का सही सेवन आपको बहुत हद तक सुरक्षित रख सकता है |

इनमें से कुछ खास दवाइयों की बात हम आपको बताते हैं |

लेवोडोपा दवाई | Levodopa Medicine

यह एक बेहतरीन दवाई है | पार्किन्सन बीमारी में ये दवाई बहुत अच्छा काम करती है | जब आप पार्किन्सन से बीमार होते हैं तो आपका दिमाग डोपामाइन बनाना बंद कर देता है जिससे आपके शारीर में असंतुलन की स्थिति पैदा हो जाती है | इस समय लेवोडोपा दवाई आपके शारीर में डोपामाइन बनाने का काम करती है जो कि आपके शारीर के संतुलन को मज़बूत करटी है |

इसी के साथ एक और दवाई कार्बिडोपा भी दी जाती है जिससे आपको कोई साइड इफ़ेक्ट न हो | हालाँकि कुछ लोग कार्बिडोगा नहीं ले पाते तो ऐसे समय में लेवोडोपा को खाने के समय कभी न लें क्यूँकि उस समय शारीर में बनने वाली विटामिन्स और विटामिन B6 कोई इफ़ेक्ट कर सकती है |

कभी कभी डाक्टर आपको लेवोडोपा नहीं देते | ऐसा इसलिए भी कि पार्किन्सन में आपके शारीर में बदलाव कभी धीरे तो कभी तेज़ी से आते हैं | जब आपके शारीर में हाथ पैरों का चलना सही हो जाये तो दवाई की कोई ज़रूरत नहीं होती | ऐसे समय में कुछ सुझाव और दवाई ही कम कर देती हैं |

पार्किंसन बीमारी का सबसे बेहतर इलाज इंदौर मे - डॉ नवीन तिवारी - एशियन न्यूरो सेंटर

साफिनामाइड | Safinamide

इस दवाई को उन मरीजों को दिया जाता है जब वो लेवोड़ोपा और कार्बिडोगा दवाई को ले रहे हों | इस दवाई की सहायता से मरीज़ के शारीर में बहुत तेज़ी से बदलाव आते हैं | ये उन दोनों दवाई के असर को बढ़ाने में मदद करती है | कुछ सबसे घातक इफ़ेक्ट जैसे गिरने का डर, सोते हुए रह जाना, जी मिचलाना, घबराना और शारीर में हरकतें आपको परेशान करती हैं जिनको ये दवाइयां रोकती हैं और आपको एक सामान्य इंसान कि तरह जीवन जीने का मौका देती है |

सबसे ज़रूरी बात आप एशियन न्यूरो सेंटर में उचित परामर्श के द्वारा ही इन दवाइयों और कुछ ज़रूरी बातों का पता लगा सकते हैं |

एशियन न्यूरो सेंटर जहां बेल्स पाल्सी (चेहरे का पक्षाघात) के उपचार में कुशल सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट स्थिति का आकलन करते हैं, गुणवत्ता देखभाल सुनिश्चित करने और आपके तंत्रिका संबंधी विकार बेल्स पाल्सी की सफल वसूली सुनिश्चित करने के लिए दवाएं देते हैं।

डॉ नवीन तिवारी

परामर्श न्यूरोलॉजिस्ट।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *