एशियन न्यूरो सेंटर मे आने वाले मरीजों के लिये दिशा निर्देश !
एशियन न्यूरो सेंटर मे आने वाले मरीजों के लिये दिशा निर्देश !
डॉक्टर को दिखाने के लिये अपॉइंटमेंट लेना आवश्यक होगा! बिना अपॉइंटमेंट मरीज को नहीं देखा जाएगा ! अगर आप उस समय पर नहीं आ पाते हैँ, तो आपको नया अपॉइंटमेंट लेना होगा !
मरीज कोशिश करें की अपने साथ अपना बैग, बस्ता, एवं अन्य सामान ना लाएँ, सिर्फ अपनी फ़ाइल लाएँ l सेंटर के अंदर किसी भी सामान को लाने की इज्जाजत नहीं होंगी !
अपना पहचान पत्र, पेन और पानी की बोतल साथ लाएं ! .मरीज अपने फ़ोन पर आरोग्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करें, ये अनिवार्य हैं !
मरीज को मुँह पर अच्छी क्वालिटी का मास्क एवं हांथो मे ग्लब पहनकर आना अनिवार्य होगा! बिना मास्क और ग्लब वाले मरीजो को प्रवेश नहीं दिया जाएगा !
मरीज की प्रवेश द्वार पर स्क्रीनिंग (infrared thermometer) की जाएगी और जो मरीज जाँच मे सही पाए जाएंगे उन्ही को प्रवेश दिया जाएगा !सेंटर के अंदर केवल मरीज को ही प्रवेश दिया जाएगा! दस साल से कम और 60 साल की उम्र से ज्यादा वाले मरीज एवं लकवे वाले मरीज के साथ केवल एक अटेंडेंट को प्रवेश दिया जाएगा ! मरीज केवल अपनी फ़ाइल लेकर अंदर प्रवेश करेंगे !
एक बार मे केवल एक मरीज को ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा ! बाकी मरीज बाहर अपनी बारी की शांति से प्रतीक्षा करें !
कृपया सेंटर के अंदर सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें !
जिन मरीजों या उनके अटेंडेंट को सर्दी, झुकाम, बुखार जैसे लक्षण हो, या वो किसी कोरोना मरीज के सम्पर्क मे आये हैँ, उनसे ये अपेक्षा की जाती हैं की वो उप्युक्त (COVID) अस्पताल, फीवर क्लिनिक या डॉक्टर से उचित इलाज एवं परामर्श लेकर आये, जिससे उनमे और दूसरों मरीजों तथा समाज मे कोरोना संक्रमण ना फैले !
स्टॉफ के साथ सहयोग करें, कोई बहस या बत्तमीजी ना करें ! डॉक्टर या स्टाफ पर किसी भी प्रकार का दवाब ना बनाये ! किसी भी झगड़े या अप्रिय घटना पर पुलिस को सूचना दी जाएगी एवं डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्यवाही होंगी !
ये सारे नियम आपकी और हमारी सुरक्षा के लिये हैं, आशा करते हैं की आप हमारा सहयोग करेंगे !
3 Comments
Very nice rules and regulations
I hope and pray to god bless ? u a best neurophysician in Indore .
Take care..
Bahut badiya samay ki jarurat
Gread sir ji…